125 पंडितों ने चंबल माता की आरती उतारी। कार्यक्रम के दौरान अचानक बारिश आ गई। इस पर घाट की जगह छत के नीचे खड़े होकर आरती की गई। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद मंत्री-विधायकों की ओर से रिमोट का बटन दबाकर प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। इस प्रतिमा से 1 घंटे में 7 लाख लीटर पानी चंबल नदी में गिरेगा।
इससे पहले, सुबह 10 बजे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत अन्य मंत्रियों और विधायकों ने चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन किया।